This div will be turned into a dynamic clock

इस प्रशिक्षण केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों को निम्नानुसार कार्य का आवंटन दिया गया है ।

क्रमॉक कार्मिक का नाम पदनाम आवंटित कार्य
1 श्री ओमप्रकाश गुप्ता प्रशिक्षक (स0नि0प्र0) 1. प्रशिक्षण का समस्त कार्य
2. समस्त कार्यालय का संचालन/आहरण वितरण कार्य
2 श्री मोहम्मद उमर
कनिष्ठ सहायक/टंकक
लेखाकार के दायित्व बिल बाउचरों की जाच/कैश बुक चेकिग/ गन्ना साहित्य का रख रखाव / जीप प्रभारी/ पुस्तकालय प्रभारी / सी0पी0एफ0/जी0आई0एस0/त्यौहार अग्रिम/जलपान/परिसर की सफाई व्यवस्था/बागवानी प्रभारी/गार्ड फाइल/प्रदर्शनी/ किसान मेला का आयोजन/प्रशिक्षण कार्य हेतु श्री प्रेम कुमार से आब़़द्व/समस्त एम0पी0आर0 तैयार करना/अन्य कार्य जो समय समय पर सौपे जाय I
3 श्री मधुसूदन पाण्डेय सिनेमा आपरेटर 1. सिनेमा आपरेटर पद का समस्त कार्य एवं डाक प्राप्ति का कार्य
2. पुस्तकालय/स्थापन का समस्त कार्य (दिनांक 01.07.11 से)
3. लेखा सम्बन्धी समस्त कार्य/ लेजर पोस्टिंग एवं आडिट सम्बन्धी समस्त कार्य।
4. डेह स्टाक/उधान/छात्रावास एवं अतिथि गृह का समस्त कार्य (दिनांक 01.07.11 से)
5 श्री ओमप्रकाश शर्मा इलेक्ट्रीशियन कम ट्यूबेवल आपरेटर 1. विधुत सम्बन्धी समस्त कार्य
2. टयूबेल/जनरेटर आपरेटर का कार्य
3. भवन सम्बन्धी समस्त कार्य
6 श्री मेवा प्रसाद शुक्ला  चालक 1. वाहन चालक का कार्य
7 श्री सुखानी प्रसाद अर्दली 1. अर्दली का समस्त कार्य एवं छात्रावास अतिथि गृह अटेडेन्ट
8 श्री मुंशी चपरासी 1. कार्यालय चपरासी
9 श्री रोहित सिंह चपरासी 1- कार्यालय चपरासी
10 श्री केशव रसोइया सहायक 1- केन्द्र के प्रशिक्षण सत्र पर रसोइया सहायक कार्य एवं अवशेष दिवस में कार्यालय चपरासी का कार्य
11 श्री कुबेर चपरासी 1. जोनल टेªनिंग अटेडेन्ट
12 श्री लाल बहादुर माली 1. उद्यान सम्बन्धी समस्त कार्य
13 श्री दिलीप कुमार गुप्ता रसोईया नियत वेतन पर 1. प्रषिक्षण अवधि में भोजन बनाने का कार्य एवं षेश अवधि में उधान में माली का सहयोग
14 श्री अब्दुल गप-फार, स्वीपर 1. अनुबन्ध के आधार पर सफाई कार्य।
15 श्री सिराजुदीन, चौकीदार
गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, वाराणसी।
क्रमॉक कार्मिक का नाम पदनाम आवंटित कार्य
01 श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी सहायक निदेशक केन्द्र के प्रभारी अधिकारी, आहरण वितरण अधिकारी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन एवं तकनीकी वार्ता।
02 श्री सुरेन्द्र प्रताप, कनिष्ठ आलेख प्रालेखक स्थापन/स्टोर/ आडिट/राजस्व वसुली/मुकदमा /भवन प्रभारी/अन्य कार्य जो समय समय पर सौपे जाय।+
03 श्री विश्वनाथ प्रसाद, कनिष्ठ सहायक/टंकक टाईपिगकैश/स्टेशनरी/हास्टल वार्डेन/गेस्ट हाउस प्रभारी/अध्ययन यात्रा सहायक/फोटो कापींग/लेजरिंग/लेखा एम०पी०आर० तैयार करना/बिल लिपिक/अन्य कार्य जो समय समय पर सौपे जाय ।
04 श्री प्रेम कुमार, विद्युतकार प्रशिक्षण सहायक/पत्र प्राप्ति एवं प्रेषण/विद्युत व्यवस्था/ट्यूबवेल संचालन/विद्युत स्टोर/अन्य कार्य जो समय समय पर सौपे जाय।
05 श्री श्यामलाल, चालक जीप चालक।
06 श्री त्रिभुवन प्रसाद, कहार चतुर्थ श्रेणी कार्य।
07 श्री राधेश्याम सिंह, चैकीदार चैकीदारी कार्य।
08 श्री लक्ष्मण प्रसाद, छात्रावास सहायक चतुर्थ श्रेणी कार्य।
09 श्री शशिकान्त, पुस्तकालय सहायक चतुर्थ श्रेणी कार्य।
10 श्री रामदास, ट्रेनिंग सहायक चतुर्थ श्रेणी कार्य।
11 श्री किसनाथ, माली का कार्य चतुर्थ श्रेणी कार्य।
प्रशिक्षण केन्द्र राज्जनपुर - गोंडा आगे देखें