This div will be turned into a dynamic clock

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र शाह्जहाँपुर

स्थापना- यह प्रशिक्षण केन्द्र 4 नवम्बर, 1976 से पहले गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित होता था।प्रारम्भ मे इस केन्द्र का अपना भवन न होने के कारण यह किराये के भवन में था। अप्रैल 1982 में इसे नये भवन में स्थापित कर लिया गया । केन्द्र पर प्रशासनिक भवन,छात्रावास, अतिथि ग्रॄह, आवासीय परिसर उपलब्ध हैं ।

कार्यक्षेत्र के जनपद- शाह्जहाँपुर, एटा, बदायूँ, फ़रुखाबाद्, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, बरेली, रामपुर।

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक - 05842-222234, 6389025376

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र मुजफ़्फ़रनगर

स्थापना- यह प्रशिक्षण केन्द्र 4 नवम्बर, 1976 से पहले गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित होता था।प्रारम्भ में इस केन्द्र का अपना भवन न होने के कारण यह किराये के भवन में था। वर्ष 1985 मे इसे नये भवन में स्थापित कर लिया गया।केन्द्र में प्रशासनिक भवन,छात्रावास, अतिथि ग्रॄह, आवासीय परिसर उपलब्ध हैं तथा दो किसान भवन -सहारनपुर् एवम मेरठ में हैं ।

कार्यक्षेत्र के जनपद- मुजफ़्फ़रनगर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर,गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, जे0पी0नगर, मुरादाबाद।

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक -0131-2621944, 6389025378

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर

स्थापना- यह प्रशिक्षण केन्द्र 4 नवम्बर, 1976 से पहले गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित होता था।प्रारम्भ में इस केन्द्र का अपना भवन न होने के कारण यह किराये के भवन में था। वर्ष 1985 में इसे नये भवन में स्थापित कर लिया गया।केन्द्र में प्रशासनिक भवन,छात्रावास, अतिथि ग्रॄह, आवासीय परिसर उपलब्ध हैं ।

कार्यक्षेत्र के जनपद- देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, सिद्दार्थनगर, महाराजगंज, आज़मगढ़, मौ, बलिया, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर तथा सन्तकबीर

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक - 0551-2273279, 6389025383

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, गोण्डा

स्थापना- प्रारम्भ में केन्द्र का अपना भवन न होने के कारण प्रशिक्षण केन्द्र का कार्यालय पन्डित दीनदयाल शोध संस्थान, जय प्रभा ग्राम में किराये के भवन में अक्टूबर, 1991 में खोला गया। बाद में संस्थान स्तर पर प्रयास करके ग्राम रज्जनपुर जनपद गोन्डा में प्रशिक्षण केन्द्र के भवन हेतु गोन्डा -बलरामपुर मुख्य मार्ग पर 22.4 एकड़ भूमि शासन द्वारा अधिग्रहीत की गई जिसमें प्रशासनिक भवन, अतिथि गृह, छात्रावास, आवासीय भवन, कृषि प्रक्षेत्र हैं।

कार्यक्षेत्र के जनपद- बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, फ़ैज़ाबाद, अम्बेड्करनगर

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक - 0551-2273279, 6389025380

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, मुरादाबाद

स्थापना- इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना जनपद वाराणसी में वर्ष 20 मार्च,1991 में की गयी थी जिसे वर्ष 1999 में पड़ाव स्थित विभागीय भवन में स्थानान्तरित किया गया था| वर्तमान में यह प्रशिक्षण केन्द्र माननीय मंत्री परिषद् की बैठक दिनांक 06 मार्च 2018 में लिए गए निर्णय के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 625 /46 -1 -2018 -1000 (56)/2014 दिनांक 27 मार्च 2018 के क्रम में कार्यालय पत्र संख्या 225 दिनांक 10 जून 2019 द्वारा जनपद मुरादाबाद में किराये के भवन में (50A, गली नंबर 2, शिवाजी नगर, मझोला - मानसरोवर कॉलोनी) मुरादाबाद में स्थानान्तरित कर संचालित किया जा रहा है|

कार्यक्षेत्र के जनपद- मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, सम्भल, कासगंज, बिजनौर, मथुरा एवम् अलीगढ़ |

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक - +91 -6389025385/86, 6389025385

मुख्यालय लखनऊ

कार्यक्षेत्र के जनपद- कृषक प्रशिक्षण हेतु फतेहपुर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर। मुख्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण हेतु दृश्य - श्रव्य साधन एवं उपलब्ध यन्त्र/उपकरण

1- कम्प्यूटर
2- एल0सी0डी
3- फ़िल्म प्रोजेक्टर 16 एम0 एम0
4- ओवरहेड प्रोजेक्टर
5- स्लाईड प्रोजेक्टर
6- कैसेट टेप रिकार्डेर
7- पब्लिक ऐड्स सिस्टम
8- कलर टेलिविजन
9- वीडियो कैसेट रिकार्डर
10- कैमरा

सम्पर्क सूत्र - सहायक निदेशक - 0522-2207986, 6389025402

पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें, पत्रिकायें एवं समाचार पत्र

क्रमांक नाम संख्या
01 पुस्तकों की संख्या 8002
02 नियमित पत्रिकायें 07
03 समाचार पत्र 10